छिंदवाड़ा में मुस्लिम परिवार के साथ लिंचिंग, बाइक से बांधकर घसीटा

नई दिल्ली, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक मुस्लिम परिवार की लिंचिंग का मामला सामने आया है। जहां भीड़ ने परिवार की बेरहमी से पीटाई कर दी। दरअसल लालगांव निवासी वाजिद अली 15 सितंबर को अपने मां-बाप के साथ अपनी बहन के घर जा रहे थे, तभी रास्ते में ओरिया गांव के करीब पहुंचे तो 20-25 लोगों ने उनपर हमला बोल दिया।

वाजिद अली को बाइक से बांधकर घसीटा गया और उसके माता- पिता के कपड़े फाड़े और बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं धार्मिक नारों और गाली के साथ वजीद को बाइक पर बांधकर घसीटते रहे। इस घटना में वजीद बूरी तरह घायल हो गया है। इस घटना में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं इस घटना से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वाजिद को पीटते और गाली गलोज करते हुए कुछ लोग नजर आ रहे है।

वहीं एक वीडियो में वाजिद कह रहा है कि मुझे और अब्बू को बहुत मारा और अम्मी का नक़ाब फाड़ दिया, हमें मुस्लिम होने की वजह से पीटकर 2-3 किलोमीटर तक घसीटा गया। अगर पलिस मौके पर नही पहुंचती तो वो हमें मार डालते। वाजिद ने आरोपियो के नाम भी बताए है। जिसके बाद पुलिस ने फ़िर भी अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, ऐसा लग रहा है पुलिस उनका बचाव कर रही है।

बता दे वाजिद की अम्मी का नाम समीना और पिता का नाम सैय्यद लायक अली है। यह तीनों बाइक पर जा रहे , तभी भीड़ ने उनपर हमला किया है। वाजिद ने अपने बयान में कहा है कि उसे मुस्लिम होने के कारण पीटा गया। पीड़ितों की तरफ से तहरीर दी गई जिसमें आरोपियो के नाम भी दिए गए है।

वहीं खबरों के मुताबिक इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि, “वाजिद अली नामक युवक एक हिंदू लड़की से प्रेम करता था और कुछ महीने पहले उसे भगा कर ले गया था। बाद में पुलिस ने लड़की को वापस परिजनों को सौंप दिया था, जिसके बाद से ही लड़की अपने रिश्तेदार के घर ओरिया गांव में रह रही थी। 15 सितंबर को वाजिद अली और उसके माता-पिता लड़की को लेने ओरिया गांव गए थे, इसी बात से गुस्साए लड़की के परिजन और ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट की।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top