झारखंड : मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो दोस्त ओमप्रकाश और सुशांत ने ली जान

नई दिल्ली (रुखसार अहमद) झारखंड में एक मुस्लिम युवक की हत्या का मामला समाने आया है। जहां उसी के दो दोस्त ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना 25 सितंबर रांची के मांडर की बताई जा रही है। जिस मुस्लिम युवक की हत्या की गई उसका नाम शाहबाज अंसारी है और वह 19 साल का था।

परिजनों ने बेटे की हत्या का आरोप उसके दो दोस्त ओमप्रकाश महतो एवं सुशांत नायक पर लगाया है। दऱअसल दोनों हिंदू दोस्तो को अपनी बहन के साथ शाहबाज की दोस्ती पसंद नहीं थी। इसी कारण उन्होंने अपने दोस्त की जान ले ली। बता दें शाहबाज अंसारी दो आरोपियों ओमप्रकाश महतो (25) और सुशांत नायक (25) के साथ बाहर गया था।  किसी बात पर तीनों में लड़ाई हो गई, जिससे महतो और नायक ने अंसारी के सिर पर वार किया। जिसके बाद उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं जो वीडियो वायरल हुई उसमें देखा जा सकता शहबाज़ के शरीर पर कई घाव है, इससे अंदाज लगया जा सकता है कि उसकी कितनी बेरहमी से पीट-पीटकर जान ले ली।

वहीं अंसारी के पिता ने अगले दिन मांडर जिले पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुएमहतो और नायक को 27 सितंबर को अपराध स्वीकार करने के बाद गिरफ्तार किया था। भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या), 34 (कई व्यक्तियों द्वारा सामान्य इरादे को आगे बढ़ाने के लिए किए गए कार्य) और 120 (बी) (आपराधिक साजिश की सजा) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया। मामले की जांच जारी है।

https://twitter.com/AshrafFem/status/1574798110978867200

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top