तहसील परिसर घोसी में बने कम्युनिटी किचन से असहाय,जरूरतमंद परिवारों में भोजन व राशन का प्रतिदिन किया जा रहा है वितरण

मुज़फ्फरुल इस्लाम,घोसी,मऊ। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को ले प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम सम्बोधन में पुरे देश में लॉक डाउन 3 मई तक बढ़ाने के क्रम में उपजिलाधिकारी घोसी निरंकार सिंह के निर्देशन में तहसील परिसर में बने कम्युनिटी किचन एवं सभागार में बने राशन स्टोर से तहसील क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर हर गरीब,असहाय,जरूरतमंद परिवारों में भोजन एवं राशन वितरण का क्रम प्रतिदिन निरंतर जारी है।वहीं तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों से किसानों ने गेहूँ ,चावल,दाल आदि का सहयोग कर इस महामारी में प्रशासन के साथ कदम से कदम मिला कर खड़े है। कंट्रोल रूम में दर्ज कराए गए सूचना सहित किसी भी तरीके से जानकारी होने पर तहसील कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन भोजन एवं राशन वितरण किया जा रहा। वही एसडीएम ने बताया कि यदि कोई इच्छुक ब्यक्ति इस वैश्विक महामारी में स्वेच्छा से सहयोग देना चाहता है तो दे सकता है।

Scroll to Top