बिजली के शार्ट शर्किट से गेहूँ के खेत में आग लगने से चार बीघे तैयार गेहूँ की फसल जलकर राख

मुज़फ्फरुल इस्लाम,घोसी,मऊ।स्थानीय तहसील क्षेत्र के खानपुर खुर्द में रविवार को बिजली के शार्ट शर्किट से गेहूँ के खेत में आग लगने के कारण चार बीघे तैयार गेहूँ की फसल जलकर राख हो गई।मिली जानकारी के अनुसार किसान हिसामुद्दीन खान पुत्र नजीर,मो असलम पुत्र नजीर,मो मुस्तफा पुत्र अब्दुल रशीद खान की लगभग चार बीघे गेहूँ की फसल में बिजली के शार्ट शर्किट से अचानक आग लगने से खेतों में खड़ी फसल धु धु कर जल गई। वहीं जानकारी होने के उपरांत मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग बुताने की भरपूर कोशिश किया कुछ हिस्सों में आग पर काबू पाया गया । जबकि चार बीघे में खड़ी फसल जलकर खाक हो गई।सूचना के उपरांत मौके पर पुलिस एवं फायर विभाग भी देर से पहुँच राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया।

Scroll to Top