नई दिल्ली : लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया। हंगामे के बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि कानून को निरस्त करने के लिए एक विधेयक पेश किया है। जिसे बिना किसी बहस के ही पारित कर दिया गया, जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सदन में विधेयक पर बहस की मांग की थी.लेकिन बहस नहीं हो पायी और विधेयक पेश करके पारित कर दिया गया ,सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस सांसदों ने सदन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया था और कृषि कानून को रद्द करने की मांग की थी।

