मध्यप्रदेश : गाय चोरी के शक में 7 मुस्लिम लोगों को बेरहमी से पीटा

नई दिल्ली, मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से कुछ मुस्लिम लोगों की पीटाई का मामला सामने आया है, उनका कसूर इतना था कि वह सड़क पर मौजूद गाय की भीड़ को हटा रहे थे।

ताकि उन्हें सड़क पर जाने का रास्ता मिल सके। इस बात पर गांव के लोगों ने उनपर गाय चोरी का आरोप लगाते हुए पीटना शुरू कर दिया। दरअसल कुछ मुस्लिम राहगीर सड़क पर जा रहे थे, लेकिन आधे से ज्यादा सड़क का हिस्सा गाय की भीड़ ने घेर रखा था। जिसे वह हटाने का प्रयास करने लगे।

वहीं कुछ गांव के लोगों ने उनपर यह कहकर हमलाबोल दिया की वह गाय की चोरी कर रहे है। क्योंकि मुसलमानों पर ऐसा आरोप लगाना आम बात हो गई। गाय के नाम मुसलमानों की लिंचिंग के मामले होना आम बात है, प्रशासन भी इसपर कोई सख्त कार्रवाई करता नहीं दिखता

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने उन सभी को बचाया। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता कैसे 6-7 मुस्लिम लोगों पर एक शख्स बेल्ट से लगातार पीट रहा है, साथ ही उनके साथ गाली-गलौज कर रहा है। इतना ही नहीं थप्पड़ भी मारे। यह घटना 21 सिंतबर की बताई जा रही है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को भी बचाया साथ ही 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने कहा कि 6-7 लोग एक पिकअप वैन के साथ यात्रा कर रहे थे। उस दौरान उनकी वैन गाय की भीड़ में फंस गई जिसे वह हटाने लगे।

यह देखकर ग्रामीणों ने चोरी का आरोप लगाते हुए उन्हें पीटना शुरू कर दिया। पीड़ितों में से एक ने डायल 100 पर कॉल की जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और उन सभी को बचाया। बता दें पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 342 और 34 के तहत 6 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और आरोपी को नोटिस दिया, क्योंकि सभी धाराएं जमानती हैं और गिरफ्तारी अभी तक नहीं की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top