दिल्ली शराब नीति घोटाले में पहली गिरफ्तारी, CBI ने विजय नायर को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई ने एक इवेंट के पूर्व सीईओ विजय नायर को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी है। विजय नायर को मनीष सिसोदिया की करीबी बताया जा रहा है। इस मामले में सिसोदिया के घर भी छापा पड़ा था।

दरअसल प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति 2021-22 के सिलिसले में देशभर में 40 स्थानों पर छापे मारे थे। उसके बाद सीबीआई ने नीति में अनियमितता के आरोप में एक एफआईआर दर्ज की। जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी आरोपी बनाया गया। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी, जिसके बाद जुलाई में केजरीवाल सरकार ने इस नीति को वापस लिया।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए पार्टी प्रभारी दुर्गेश पाठक से भी पूछताछ की।

बता दें सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में 19 अगस्त को अनियमितता के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास सहित 31 स्थानों पर छापेमारी की थी। सिसोदिया इस मामले के 13 आरोपियों में से एक हैं।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top