हमारे देश की शांति को नष्ट करने वाले देश खतरनाक परिणाम लिये तैयार रहें:ईरान

तेहरान: ईरान ने आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप और नागरिकों को सरकार के खिलाफ भड़काने वाले देशों खतरनाक परिणाम के लिये तैयार रहने की धमकी दी है।

अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी के अनुसार ईरान के उपाध्यक्ष इसहाक जहांगीर ने क्षेत्र के अन्य राज्यों को चेतावनी देते हुए कहा कि ईरान के आंतरिक मामलों में टांग न अदाएं , नागरिकों को हड़ताल और विरोध के लिए उकसा कर शांति की स्थिति तह वृद्धि करने की नापाक साजिश नहीं होने देंगे ।

ईरान उपाध्यक्ष इसहाक जहांगीर ने कहा कि अगर किसी देश ने ईरान में आंतरिक स्तर पर अशांति फैलाने की कोशिश की, तो इसके खतरनाक परिणाम निकलेगा। ईरान को अन्य देशों के हस्तक्षेप के सबूत मिल गए तो ऐसे देशों का प्रदर्शन अच्छा नहीं होगा।

Scroll to Top