जामिया पहुँच कर अलका लांबा ने छात्रों का बढ़ाया हौसला,कहा हिम्मत मत हारियेगा लड़ाई लंबी है

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन बिल पर देशभर में ज़मकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। दिल्ली में यह प्रदर्शन ज़ोरों पर है जामिया में आज प्रदर्शन का 16वां दिन है। जामिया के छात्रों पर दिल्ली पुलिस ने जिस तरह की बर्बरता की उसके बाद इस प्रदर्शन को और बल मिला। इस ठिठुरती ठंड में प्रदर्शन कर रहे जामिया के छात्रों को समर्थन देने पहुंची चाँदनी चौक से विधायक अलका लांबा।

आपसी भाईचारे को बनाए रखें
उन्होंने छात्रों से कहा कि यह लड़ाई बहुत लंबी है हिम्मत मत हारिये। यह सरकार बहुमत के दम पर तानाशाही दिखा रही है। उन्होंने सभी से अपील किया कि आपसी भाईचारे को बनाए रखें। वहीं उन्होंने भाजपा पर जम कर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 के चुनाव में असम में सारे लोग घुसपैठिए थे वहीं चुनाव जीतते हु शरणार्थी हो गए है उन्होंने भाजपा के नियत को पहचानने की भी अपील की।

वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के रामलीला मैदान से प्रदर्शन लर रहे लोगो को अर्बन नक्सल और दंगाई कहने की भी निंदा की। वहीं उन्होंने CAA पर जॉइंट पार्लियामेंट्री कमिटी बुलाने की भी माँग की है।

Scroll to Top