उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक ने पुलिसकर्मी को जूतों से पीटा,विधायक के खिलाफ कोई मुकदमा नहीं,संपत्ति तो दूर की बात

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के बरखेड़ा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक किशन पाल राजपूत के खिलाफ कथित तौर पर एक पुलिस कांस्टेबल की जूतों से पिटाई के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, विधायक के साथ उनके कई समर्थक भी थे जिनमें 15 लोगों की पहचान की जा चुकी है। विधायक पर यह भी आरोप है कि उसने पुलिस चौकी में कांस्टेबल की पिटाई करने के बाद उससे उसकी सोने की चेन और बटुआ छीन लिया।

बीजेपी विधायक कांस्टेबल की थाने में ही जूतों से पीटता रहा लेकिन वहां मौजूद पुलिस के अफसर चुप चाप ये सब देखते रहे। इतना कुछ होने के बावजूद पुलिस ने विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया।

मजबूरन कांस्टेबल ने अदालत का दरवाजा खटखटाया तब जाकर अदालत के आदेश पर बीजेपी विधायक और उसके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित कांस्टेबल का नाम मोहित गुर्जर है।

दरअसल, मामला पुलिस कांस्टेबल मोहित गुर्जर और राहुल नाम के शख्स के बीच का है। कांस्टेबल मोहित ने राहुल से एक बाइक खरीदी थी, इसमें राहुल ने मोहित के साथ बाइक के कागजात देने में धोखाधड़ी की थी।

मोहित गुर्जर ने बताया कि, 12 सितंबर को जब मैंने अपने पैसे वापस मांगे तो राहुल ने पीलीभीत मंदी समिति के गेट पर बुलाया। यहां पर पहले से ही बीजेपी विधायक के भतीजे ऋषभ और राहुल के साथ कई लोग मौजूद थे।

Scroll to Top