CAA पर भाजपा ने बुलाया 360 गांवों की महापंचायत,शामिल हुए सिर्फ 250 लोग

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन बिल यानी कि CAA, NRC और NPR पर देशभर में बवाल मचा हुआ है। यह प्रदेशन दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी से 13 दिसंबर से शुरू हुआ था जो अब भी जारी है। इसके इलावा ओखला के शाहीन बाग़ में भी दिन रात यह प्रदर्शन जारी रहता है जहाँ बड़ी संख्या में लोग जमा रहते है और इस प्रदर्शन को लीड महिलाएं करती है। दिल्ली के इलावा भी दर्जनों राज्यों में यह प्रदर्शन बड़ी जोर शोर से हो रहा है। CAA के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शन से बौखलाई भाजपा ने लोगों के घर घर जा कर या कोई सभा आयोजित करके आम लोगों को CAA के समर्थन के लिए तैयार करने का निर्णय लिया था।

भाजपा के इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए दक्षिणी दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने CAA के समर्थन के लिए 360 गांवों की महापंचायत बुला डाला। 360 गांव की महापंचायत बुला कर वह खुद को प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के नज़र में हीरों बनना चाह रहे थे हो भी क्यों ना क्योंकि दिल्ली में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव है। लेकिन उनके सारे प्लान की मिट्टी उस वक़्त पलीद हो गई जब इस 360 गांवों के महापंचायत में केवल 250 लोग पहुंचे।

CAA पर एक इंच भी पीछे ना हटने की चुनौती देने वाले गृह मंत्री को जब इस महापंचायत में केवल 250 लोगों के पहुंचने की खबर लगी होगी तो उनकी प्रतिक्रिया क्या रही होगी यह तो अब तक पता नहीं चला है पर इससे साफ है कि लोग ज़मकर इसका विरोध कर रहे है।

Scroll to Top