ईरान ने मस्जिद पर लाल झण्डा फहराकर किया जंग का ऐलान,अमेरिकी दूतावास पर गिराया रॉकेट

नई दिल्ली: अमेरिका के विरुद्ध अब ईरान ने ऐलान जंग कर दिया है,शियाओं के पवित्र शहर क़ुम की मस्जिद की छतों पर लाल झण्डे लहरा दिए गए हैं,जिसको लेकर पूरी दुनियाभर में चर्चाएँ तेज़ हो गई हैं।

अमेरिका द्वारा ईरानी जर्नल कासिम सुलेमानी को ड्रोन हमले में मारा गया है जिसके बाद दुनिया की दोनों सुपर पावर एक दूसरे के आमने सामने खड़ी हो गई हैं,इस से भारत सहित अन्य कई देशों की आर्थिक रूप से प्रभाव पड़ेगा।

ईरान ने अब अमेरिका के खिलाफ लामबन्दी शुरू करदी है शनिवार सुबह ईरान ने मस्जिद के ऊपर लाल झंडा फहराकर संभावित युद्ध की चेतावनी दी है. बता दें कि ऐसे हालात में लाल झंडा फहराने का मतलब होता है कि युद्ध के लिए तैयार रहें या युद्ध शुरू हो चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ है जब ईरान ने इस तरह से मस्जिद पर झंडा फहराया हो।

इससे पहले ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के डिप्टी कमांडर ने कहा है कि ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को मार कर वाशिंगटन ने तेहरान को “यथोचित’ जवाब देने की चुनौती दी है।

सुलेमानी ईरान के अल-कुद्स बल के प्रमुख थे और शुक्रवार को बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के पास हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए थे।

सरकारी टेलीविजन ने रियर एडमिरल अली फदावी के हवाले से बताया, “हमले के बाद शुक्रवार सुबह… अमेरिकियों ने राजनयिक प्रयास बहाल किए।

उन्होंने कहा, “अगर आप बदला चाहते हैं, तो आपको वैसा ही बदला मिलेगा, जैसा आप चाहते हैं.’

Scroll to Top