राजभवन मार्च में उमड़ा जन सैलाब,NRC और NPR के विरोध में रैली निकाल प्रदर्शन किया।

अशफाक कायमखानी।जयपुर 24 जनवरी ।
जयपुर में सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, समाजसेवी संस्थाओं सामुहिक रूप से केंद्र सरकार द्वारा NRC एवं NPR शहीद स्मारक से राजभवन तक पैदल मार्च कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जयपुर के आज के इस प्रदर्शन में 20 हज़ार लोगों ने बड़ी संख्या में आकर केंद्र सरकार से काले क़ानून को वापस लेने की मांग की।

इस अवसर पर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया SDPi और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने भी हिस्सा लिया , SDPi के प्रदेश अध्यक्ष रिज़वान खान, प्रदेश उपाध्यक्ष मिसेज़ मेहरुन्निसा खान, प्रदेश महासचिव अशफ़ाक़ हुसेन, प्रदेश सचिव डॉक्टर शहाबुद्दीन खान, प्रदेश सदस्य ज़ाहिद मिर्ज़ा सहित जयपुर शहर के विधानसभा कमेटियों व ज़िला कमेटी के पदाधिकारि कार्यकर्ता शामिल रहे। साथ ही पॉपुलर फ्रंट के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ साहब और तमाम ज़िला कमेटी मेम्बर्स शामिल रहे इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने वॉलिंटियर्स की ज़िम्मेदारी को निभाया।

Scroll to Top