फेसबुक पर कोरोना वायरस की झूठी अफवाह फैलाकर आमजन को गुमराह करने वाला युवक गिरफ्तार

अशफाक कायमखानी,जयपुर 28 मार्च। सोशल मीडिया फेसबुक पर ‘कोटा के रामगंजमण्डी में दो व्यक्ति कोरोना वायरस से मर चुके है’’ की झूठी खबर वायरल करने के आरोपी को थानाधिकारी खानपुर ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी राधेश्याम पुत्र घांसी लाल धाकड़ (25) थाना खानपुर क्षेत्र के धाकड़ मोहल्ला का रहने वाला है।

झालावाड़ एसपी श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि शनिवार को अफवाह के बारे में थानाधिकारी खानपुर श्री कमल चन्द मीणा को पता चला तो आरोपी राधेश्याम को डिटेन कर पूछताछ की तो कहने लगा कि मै तो मजाक कर रहा था।

Scroll to Top