UP:कोरोना संक्रमण को खाकी के सुरीले आवाज़ में बयां करते उपनिरीक्षक राजन मौर्य

मुज़फ्फरुल इस्लाम,घोसी (मऊ) कोरोना संक्रमण को ले पुरा भारत लॉक डाउन में है।पुलिस प्रशासन भी लोगों से घर में रहने हेतु जागरूक एव अपील कर रही है साथ ही साथ हर जरूरतमंद को राशन से लगा लंच पैकेट के वितरण की जिमेदारियो को पुलिस प्रशासन का हर एक जवान सुनिश्चित करता नजर आ रहा है। तो वहीँ कोरोना संक्रमण को खाकी के सुरीले आवाज में बयां करता एक नौजवान जो जनपद के खुरहट चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजन मौर्य है जिसे सुनने और देखने के बाद इस महामारी में मानवीय संवेदनाएं बेशक हर दिलों को झकझोर दे रही ।

घर में रहे सुरक्षित रहें।

Scroll to Top