जमीयत उलेमा-ए-हिन्द घोसी ने सैकड़ों असहाय,ज़रूरतमंदों को 15 दिनों का राशन वितरण किया

मुज़फ्फरुल इस्लाम घोसी,घोसी (मऊ)। कोरोना संक्रमण से लड़ने की मुहिम में नगर के जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना मुजीबुल इस्लाम व सेक्रेटरी मौलाना ज़काउल्लाह के नेतृत्व में नगर सहित ग्रामीण इलाकों में सैकड़ों असहाय,जरूरमंद एवं बेसहारों को 15 दिनों का राशन वितरण करते हुए चतरा वाली ईदगाह के इमाम व जमीयत घोसी के अध्यक्ष ने बताया कि यह राशन वितरण प्रत्येक धर्मों के हर जरूरतमंद, असहाय,गरीबों को किया जा रहा है।

आगे भी ऐसे लोगों को वितरण किया जाएगा क्योंकि हमारा इस्लाम यही सिखाता है कि पड़ोसी किसी मज़हब का हो अगर वाह भूखा रहा तो कल कयामत में सख्त पकड़ होगी।
इस अवसर पर अब्दुल मन्नान खान, हाफ़िज़ जावेद, मौलाना शमशाद, हाजी गुफरान आदि लोगों ने सहभाग करते हुए मदद का हाथ बढ़ाया।

Scroll to Top