90 वर्षीय महिला ने राजकीय उपस्वास्थ्य केन्द्र को बचत से दियें 16 हजार

अशफाक कायमखानी।
सीकर।भामाशाहों की धरती सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी के पंचायत मांडेला के गांव खूडी की एक 90 वर्षीय वृद्ध महिला ने अपनी बचत से 16 हजार रूषये राजकीय उपस्वास्थ्य केन्द्र को दियें। गांव की 90 वर्षीय महिला चन्द्री देवी थालौड पत्नी हरदेवाराम थालौड ने अपनी बचत से 16 हजार रूपये राजकीय वेलनेस सेंटर के चिकित्साधिकारी डा.कैलाश वर्मा को प्रदान कियें और कहा कि गांव के इस राजकीय हैल्थ वेलनेस सेंटर में करोना वायरस के संक्रमण काल में दवाईयों की कमी नहीं रहनी चाहिएं। महिला ने उक्त राशि सरकार से उसे मिलनें वाली वृद्धावस्था पेंशन की राशि से जमा करके दिये है।

Scroll to Top