घोसी में लॉक डाउन के 19 वे दिन तक कुल 650 वाहन सीज व 239 वाहन चालान

मुज़फ्फरुल इस्लाम,घोसी,मऊ। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को ले नगर के अलग अलग क्षेत्रों में रविवार को उपनिरीक्षक सविंद्र राय ने मय फोर्स सघन चेकिंग अभियान चलाया। कमोबेश हर जगह पुलिसिया कार्यवाही साफ नजर आ रही थी। बिना वजह घूम रहे लोगों को चेताते हुए वाहनों की सीज एवं मुकदमा पंजीकृत की प्रक्रिया तेज रही। वहीँ लॉक डाउन के 19 वे दिन तक घोसी कोतवाली पुलिस द्वारा अब तक पांच बैरियर पॉइंट पर चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान कुल 650 वाहन सीज एवं 239 वाहनों चालान किया गया । इसी क्रम में रविवार को बैरियर पॉइंटो पर चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान 15 वाहन चालान एवं 10 वाहन सीज व 500 रुपये सम्मन शुल्क वसूल किये गए। एसएसआई अनिल द्विवेदी द्वारा धारा 144 का उल्लंघन कर रहे कस्बा निवासी बनवारी सोनकर, राम विनय सोनकर, राजाराम सोनकर, रवि सोनकर, मनोज सोनकर, दिनेश सोनकर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय चालान किया।

Scroll to Top