दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन में मांगा जनता से सुझाव

आशिफ अली,मिल्लत टाइम्स: दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर के लॉकडाउन में मांगी जनता से उनकी राय । कहा कि दिल्ली में 17 मई के बाद क्या दिल्ली में लॉकडाउन में ढील देनी चाहिए अगर देनी चाहिए तो ? कितनी ढील देनी चाहिए? जनता से मांगा सुझाव | अरविंद केजरीवाल सुझाव देने के लिए जारी किया नंबर | कृपया अपने सुझाव 8800007722 इस नंबर पर मुझे कल शाम 5 बजे तक whatsapp करें, या 1031 पर फ़ोन कर के अपना सुझाव रिकॉर्ड करें | अरविंद केजरीवाल ने कहा ये समय गरीब और असहाय लोगों की मदद करने का है, भूखे को खाना खिलाने का है। बहुत पुण्य का काम है। अरविंद केजरीवाल दिल्ली में कंस्ट्रक्शन का काम करनेवाले मजदूरों को इस महीने एक बार फिर दिल्ली सरकार ₹5000 की सहायता राशि देगी।


Scroll to Top