कोरोना वायरस से बचाव के लिए मदरसों मस्जिदों से सीतामढ़ी में जरूरी एलान

मेराज़ आलम ब्यूरो
सीतामढ़ी।कोरोना वायरस को लेकर सरकार के जरिए लॉक डाउन लगाया गया है। स्थानीय जिला प्रशासन के जरिए दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी को गंभीरता से लेते हुए शहर के विभिन्न मस्जिदों एवं मदरसों से इस संबंध में ऐलान किया जा रहा है। मदरसा रहमानिया मेहसौल, मरकज मस्जिद मेहसौल, जामा मस्जिद मेहसौल चौक से शुक्रवार को ऐलान किया गया कि सोसल डिस्टेंस का पालन करें। बिना माकश लगाए घर से न निकलें। कोरोना से बचाव के लिए माकश पहनना जरूरी है। मस्जिद में इमाम सहित चार लोग ही नमाज अदा करें, बाकी लोग अपने घरों में नमाज अदा करें। आगामी 22 मई को अलविदा जुमा में भी इस बात का धयान रखें, उस दिन भी तीन चार लोग ही मस्जिद में नमाज अदा करें। इबादत करने में सोसल डिस्टेंस का पालन करें। बाहर से जो भी आएंगे जांच करा कर ही आये।

सीतामढ़ी से बाहर जो भी फंसे हुए हैं वह वहीं कुछ दिन रहे, रहना मुश्किल हो बिना घर आए जिंदगी यापना करना कष्ट दायक हो तभी घर लौटे। घर पर क्वॉरेंटाइन रहें। 14 दिनों तक परिवार के सदस्यों से नहीं मिले, उनसे दूरी बना कर रहें। तभी हमारा परिवार सुरक्षित रह सकेगा। मदरसा रहमानिया मेहसौल के अध्यक्ष मो अरमान अली ने कहा क्वॉरेंटाइन सेंटर पर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के तत्परता से इफ्तार और सेहरी का बंदोबस्त किया गया है, इनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उनके इस आदेश से मुस्लिम समाज में उनके प्रति हर्ष देखा जा रहा है। मुस्लिम समाज रोजेदारों के लिए उठाए गए कदम का स्वागत किया है। इस मौके पर मेहसौल गोट के सरपंच प्रतिनिधि मो नौशाद आलम, मरकज मस्जिद के सचिव मो दाऊद आलम,सलमान सागर, मो जौहर अली ताज,मो अलीम, मो बादशाह शेख, समाजसेवी मो कमर अख्तर, मो नदीम अकरम, रेहान फ़ैज़ सिफत हबीबी, मो मुराद, मो आलमगीर आजाद, रेजा अहमद, मुन्ना तस्लीम, गुलाम रसूल, हाजी अब्दुल्लाह रहमानी, अताउल्लाह रहमानी, मो इरफानुल्लह छोटे, मो मोतीउर रहमान, लड्डू , कलीम डब्बू, समेत अन्य लोग मौजूद थे

Scroll to Top