नई सोच युवा जोश ग्रुप ने मज़दूरों, दुकानदारों को सैनिटाइजर व 700 मास्क बांटे

मुज़फ्फरुल इस्लाम
कोपागंज (मऊ) नई सोच युवा जोश ग्रुप के तत्वाधान में दुकानदार,फल, सब्जी विक्रेताओं को सैनिटाइज़र व लगभग 700 मास्क बांटे गए।

युवा जोश के डायरेक्टर इरफान व अफज़ाल अंसारी ने बताया कि हम लोगों का यह मिशन है कि कोरोना संक्रमण से हर हाल में जीतना है और आपसी भाईचारे के साथ साथ धर्म से ऊपर उठकर इंसानियत के लिए हम सभी लोगों को कोरोना से लड़ना है तभी भारत जीतेगा और करोना हारेगा।युवा जोश ग्रुप के अध्यक्ष नईम ने बताया कि हमारी टीम मऊ खैराबाद,अदरी, भीरां, पूरा घाट, घोसी में भी मास्क बांटने का इंतजाम किया गया है। इस अवसर पर सलमान एजाज़, शाहिद जमाल,अतहर अंसारी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई।

Scroll to Top