राज्य सभा मे मतदान करने पर माकपा विधायक बलवान एक साल के लिये पार्टी से निलम्बित।

अशफाक कायमखानी।जयपुर।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के राज्य सचिव मंडल की आज जयपुर मे आयोजित बैडक मे पार्टी अनुशासन तोड़ने पर विधायक बलवान पूनिया को पार्टी से 1 वर्ष के लिए निलंबित करने का फैसला लिया गया।

राज्य सचिव कामरेड अमरा राम द्वारा जारी प्रैस बयान मे बताया कि पार्टी राज सचिव मंडल ने हाल ही में संपन्न राज्य सभा चुनाव में पार्टी विधायक बलवान पूनिया द्वारा पार्टी अनुशासन भंग कर कार्य करने की भूमिका पर विचार- विमर्श करने के बाद उन्हें पार्टी निर्णय के विपरीत कार्य करने का दोषी मानते हुए पार्टी सदस्यता से 1 वर्ष के लिए तुरंत प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया।

इस निर्णय की जानकारी देते हुए पार्टी राज्य सचिव कॉमरेड अमराराम ने बताया कि उन्हें पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस भी दिया गया है जिसका जवाब उन्हें 7 दिनों की अवधि में देना है।

राजस्थान मे माकपा के दो विधायक है। जिनमे से कामरेड गिरधारी महिया ने 19-जून को हुये राज्य सभा चुनाव मे मतदान मे भाग लिया था। जबकि दूसरे विधायक कामरेड बलवान पुनिया ने मतदान मे भाग लेकर कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष मे मतदान किया था। कामरेड बलवान पुनिया के मतदान करने के बाद से माकपा मे हलचल बढ गई थी।

Scroll to Top