घोसी,कांग्रेसियों ने डीज़ल पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर राष्ट्रपति के नाम 6 सूत्रीय ज्ञापन दे विरोध प्रदर्शन किया

रिपोर्टर:-मुज़फरुल इसलाम
घोसी,मऊ।जिला कांग्रेस कमेटी मऊ द्वारा बुधवार को स्थानीय नगर के मझवारा मोड़ से पैदल मार्च निकाल तहसील मुख्यालय पहुँच उपजिलाधिकारी घोसी आशुतोष कुमार राय के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम छः सूत्रीय ज्ञापन दे विरोध प्रदर्शन किया।जिला अध्यक्ष इंतखाब आलम के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से वर्तमान सरकार की दमनकारी नीतियों एवं जन विरोधी बताते हुए कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी में हुए लॉक डाऊन में डीजल एवं पेट्रोल के अभूतपूर्व मूल्य वृद्धि को देखते हुए देश के नागरिकों के हित मे मूल्यवृद्धि आपके निर्देश पर सरकार द्वारा तत्काल वापस लिया जाय।ज्ञापन देने वालों में मुख्यरूप से बृजेश पांडे,धनेश कुमार,विजयशंकर,सम्प्पत मौर्य,राधेश्याम,त्रिवेणी,मलिक सिराजुद्दीन आदि उपस्थित रहे।

Scroll to Top