घोसी तहसील कैंटीन की बोली हुई निरस्त पुनः बोली 16 जुलाई को

मुजफ्फर इस्लाम,घोसी,मऊ । स्थानीय तहसील परिसर में कैंटीन एवं कैंटीन से सटे दो दुकानों सहित साइकिल स्टैंड की बोली गुरुवार की तहसील मीटिंग हाल में सम्पन्न हुई। जिसमें अधिकतम बोली 40 हजार ही लग पाई। तहसीलदार सुबाष यादव ने ब्यापक प्रचार प्रसार एवं उम्मीद के अनुरूप बोली नहीं होने पर बोली निरस्त करते हुए पुनः 16 जुलाई को 11 बजे से कराने हेतु कहा। जबकि पिछले वित्तिय वर्ष की बोली 93000 हजार रुपये रही। वहीं नीरज कुमार राय ने उपजिलाधिकारी के यहाँ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि तहसील प्रशासन की मिली भगत से बोली बिना ब्यापक प्रचार प्रसार एवं राष्ट्रीय अखबारों में निकाले ही कराई गई।जिसकी जाँच कराते हुए जनहित में कार्यवाही किया जाय।

Scroll to Top