हथरस रेप काण्ड:आरोपियों का केस फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चला कर जल्द फाँसी की सज़ा सुनाई जाए|सैयद याकूब हुसैन नकवी

जालंधर 2 अक्टूबर (मेराज़ आलम ब्यूरो रिपोर्ट): मुस्लिम नेशनल फ्रंट के प्रधान सैयद याकूब हुसैन नकवी ने हाथरस मामले मैं खांबरा में आयोजित शोक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश का कलंक बना हाथरस की 19 वर्षीय मनीषा नामक दलित युवती के साथ हैवानियत से भरे गैंगरेप कांड का पूरे देश मे खुलकर विरोध हो रहा हैं। लोगो के अंदर योगी सरकार के खिलाफ लोगों में नाराज़गी और गुस्सा भरा हुआ हैं।और सरकार से मांग की जा रही हैं कि चारो आरोपियों का केस फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चला कर जल्द से जल्द उनको फाँसी की सज़ा दिलवाई जाए।
सैयद याकूब हुसैन नकवी ने कहा कि ऐसे लोगों को पकड़ते ही फांसी दे देना चाहिए। ऐसे लोगों की न तो समाज में कोई जगह है और न ही जेलों में इन्हें पनाह मिलनी चाहिए।

श्री नकवी ने कहा कि ये असामाजिक कीड़े सिर्फ और सिर्फ मौत के हक़दार है। ऐसे लोगों को जेल में रखकर इन्हें बचने या अपनी सफाई देने का हक़ नहीं दिया जाना चाहिए। इतनी शर्मनाक हरकत को अंजाम देने वाले किसी भी तरह जीने के लायक नहीं है।

इस अवसर पर पंजाब एकता मंच के प्रधान हाजी मीर मसूद अनवर, अब्दुल सत्तार ठेकेदार, मौलाना अमानुल्लाह, अलाउद्दीन चांद, कयूम ठेकेदार ,सलीम नकवी , अब्दुल मन्नान, नदीम सलमानी, अली हुसैन सलमानी व अन्य मौजूद थे।

Scroll to Top