खुदाई खिदमतगार ITM University ग्वालियर बादशाह खान अवार्ड से सम्मानित

नई दिल्ली (असरार अहमद )    खुदाई खिदमतगार को इस साल आई टी एम् विश्वविद्यालय गवालियर का चौथा बादशाह खान मेमोरियल अवार्ड से नवाज़ा गया
इससे पहले आई टी एम् विश्वविद्यालय गवालियर का बादशाह खान मेमोरियल अवार्ड एन सुब्बा राव,राजगोपाल पी वी जी को सौंपा
जा चूका है
खुदाई खिदमतगार सचिवालय”में ही आइ टी एम विश्वविद्यालय ग्वालियर के रजिस्ट्रारर डॉ ओमवीर सिंह जी के हाथो आइ टी एम विश्वविद्यालय ग्वालियर का चौथा “बादशाह खान मेमोरियल अवार्ड” देश भर के सभी खुदाई खिदमतगारों की तरफ से रिसीव किया गया l
पुरस्कार में एक लाख रुपये की सम्मान राशि,प्रशस्ति- पत्र, अंगवस्त्र और श्रीफल दिया जाता है l फैसल खान ने पुरस्कार की राशि एक लाख रूपये संगठन को सौंप दी ल
खुदाई खिदमतगार ने इस मौके पर आई टी एम् यूनिवर्सिटी ग्वालियर का इस मुहब्बत और सम्मान के लिए बेहद शुक्रिया अदा किया .
इस मौके पर श्री फैसल खान और रिज़वान खान आदि मौजूद रहे .

Scroll to Top