मिल्लत टाइम्स की खबर का असर, सीतामढ़ी के प्रशासन को मजबूर होना पड़ा,मस्जिद बनाने की मिली इज़ाज़त

नई दिल्ली (असरार अहमद )………सीतामढ़ी में कुछ लोगो ने मस्जिद बनने पर दबंगई से रोक लगा दी   थी करीब के एक मंदिर में ख़ुफ़िया मीटिंग हुयी की मुसलमानो को मस्जिद नहीं बनाने देना है जिसकी वजह से वहां के मुसलमानो में खौफ का माहौल बन गया .उस गांव में मुसलमनो की तादाद बहुत कम है जिसकी वजह से हिन्दू समाज के लोगो ने डरा धमका कर मस्जिद बनाने से रोक दिया था

जब इस खबर की जानकारी मिल्लत टाइम्स को हुयी तो हमारे संवादाता अकरम जफीर उस जगह पहुंचे और सारी जानकारी आप तक पहुंचाई थी . मिल्लत टाइम्स की खबर का असर हुआ की वहाँ के प्रशासन में हड़कंम्प मच गया और डीएम को खुद उस गांव में आना पड़ा और मुसलमानो को मस्जिद बनाने की इज़ाज़त दी गयी . सीतामढ़ी के डीएम ने अस्थानीय मुसलमानो से बात की और कहा की आप को जब इन लोगो ने मस्जिद बनाने से रोका था तो हमारे पास आना था मीडिया में नहीं बताना था मीडिया में इस बात की जानकारी दे कर आप लोगों ने गलती की
लेकिन अब सवाल होता है की प्रशासन इतना कमजोर क्यों हो गया की उसे अपने आस पास की ख़बरें उस तक सही समय पर नहीं पहुँच पाती ?
क्या मुस्लमान अब अल्लाह की इबादत के लिए मस्जिद की तामीर भी नहीं कर सकता ?
क्या उसके लिए अब समाज के कुछ चाँद लोगों से इज़ाज़त लेनी होगी ?
बीते कुछ सालो से ऐसी बहुत सी ख़बरें हम आप तक पंहुचा रहे है की कभी बिला जुर्म के मुसलमानो को मार दिया जा रहा है ,कभी उनके धार्मिक जगहों को निशाना बनाया जाता है तो कभी उनको परेशान करने की कोशिश की जाती है


Scroll to Top