कई शहरों में आंदोलनकारी किसान रेल की पटरियों पर बैठे यात्रियों को पानी, दूध और छाछ दिया जा रहा है

नई दिल्ली : पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आंदोलनकारी किसान रेल की पटरियों पर बैठ गए हैं. इससे ट्रेनों की आवाजाही रुकी हुई है. 18 फ़रवरी को आंदोलनकारी किसानों ने कृषि क़ानून रद्द करने के समर्थन में ‘रेल रोको’ विरोध प्रदर्शन का आह्वान पूरे भारत में किया था.

इस आंदोलन का नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा कर रहा है. पंजाब के कई इलाक़ों से किसानों के पटरी पर बैठने की तस्वीरें आ रही हैं. हरियाणा के पलवल और उत्तर प्रदेश में भी आंदोलनकारी किसान रेलवे की पटरी पर बैठे हुए हैं.

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रेल रोको आंदोलन के बारे में बात करते हुए कहा, “यह दोपहर 12 बजे शुरू होगा और 3-4 बजे तक चलेगा। ट्रेन कहीं नहीं जाएगी। अभियान शांतिपूर्ण होगा। हम उन लोगों को पानी, दूध और छाछ देंगे जो जरूरतमंद हैं। हम उन्हें अपनी समस्याएं बताएंगे। ”


Scroll to Top