Delhi Lockdown: आज रात से अगले सोमवार तक संपूर्ण लॉकडाउन

नई दिल्ली : (मिल्लत टाइम्स) देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने पर दिल्ली सरकार ने पूरी दिल्ली में आज रात से लेकर अगले सोमवार तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. गौरतलब है कि रविवार को दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 25,462 नए मामले सामने आए, इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 30 फीसदी पहुंची गई है

आप को बता दें कि दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू पहले से लगा है. और , हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि शहर में 100 से भी कम आईसीयू बेड बचे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि शहर में अगले दो दिन में कोविड-19 रोगियों के लिए 1,400 से 2,000 बिस्तर तैयार हो जाएंगे. उन्होंने यमुना क्रीड़ा स्थल और राष्ट्रमंडल खेलगांव का दौरा कर वहां कोविड देखभाल केन्द्र तैयार किए जाने की समीक्षा की.
मुख्यंत्री ने कहा कि हम दिल्ली में लॉकडाउन इस लिए लगा रहें कि कहीं स्वास्थ्य सुविधा हमारी फेल न हो जाए हम अगले छह दिनों मे दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधा और बेहतर करेंगे

Scroll to Top