lockdown in UP :योगी सरकार पर मेहरबान सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स ). उत्‍तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार को सुप्रीम कोर्ट मेहरबान होता दिखाई दे रहा है सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को बड़ी राहत दी है. सर्वोच्‍च न्‍यायायल ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें राज्‍य सरकार को प्रदेश के पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने का आादेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अपने फैसले में योगी सरकार को एक हफ्ते में इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) को यह बताने को कहा कि उसने कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए क्‍या-क्‍या कदम उठाए हैं. सुप्रीम कोर्ट अब दो हफ्ते बाद इस पर सुनवाई करेगा

गौरतलब है कि उत्‍तर प्रदेश के 5 शहरों में लॉकडाउन लगाने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को योगी आदित्‍यनाथ की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन लगाने की मांग करने वाले याचिकाकर्ता को भी नोटिस जारी किया है. बता दें कि हाई कोर्ट ने वाराणसी और लखनऊ समेत राज्य के पांच शहरों में लॉकडाउन के आदेश दिए थे..

Scroll to Top