कांग्रेस नेता राहुल गाँधी हुए कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स ) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. राहुल गाँधी ने ट्वीट में बताया कि उनमें कोविड के कुछ लक्षण नजर आए थे, जिसके बाद उन्होंने अपना कोविड टेस्ट कराया जो पॉजिटिव निकला है.
राहुल ने पिछले दिनों अपने संपर्क में आए हुए लोगों को सभी जरूरी प्रोटोकॉल फॉलो करने और अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहने को कहा है.
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जो भी मेरे संम्पर्क में आये हैं वह सावधानी बरतें अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहे सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करें

Scroll to Top