कोरोना का कहर हुआ बेलगाम: मंगलवार को 12201 नए मामले, 64 लोगों की मौत, सबसे ज्यादा जोधपुर में 17 मौत।

जयपुर। राजस्थान प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को 12201 कोरोना पॉज़िटिव केस दर्ज किए है। वही कोरोना से 64 लोगों की मौत हुई है। जोधपुर में सर्वाधिक 17 लोगों की मौतें हुई है। कोटा में 10, जयपुर में 9, उदयपुर में 7, बीकानेर, दोसा और अलवर में 2-2, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चूरू, डूंगरपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद , सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक में 1-1 मौत हुई है।
दुसरी तरफ जयपुर में 1875, जोधपुर में 1545, उदयपुर में 932 कोटा में 1382, अलवर में 650, भीलवाड़ा और सिरोही में 475, अजमेर में 439, बीकानेर में 401 कोराना पॉज़िटिव मिले हैं। प्रदेश में यह 9 जिले हाई रिस्क बने हुए हैं।
    डूंगरपुर में 355, पाली में 340, बारां में 255, दौसा में 244, चित्तौड़गढ़ में 214, चूरू में 205, सीकर में 288, धौलपुर में 202, नागौर में 185, टोंक में 175, हनुमानगढ़ में 141, झुंझुनू में 138, बूंदी में 134, झालावाड़ में 123, बांसवाड़ा में 120, बाड़मेर में 110, सवाई-माधोपुर में 106, करौली में 100, प्रतापगढ़ में 93, भरतपुर 90, जालौर और जैसलमेर में 65, गंगानगर 28 कोरोना मामले सामने आए।

Scroll to Top