आजम खान की हालत नाज़ुक ,खाना-पीना हुआ मुश्किल

आजम खान की पत्नी तज़ीन फातिमा कहती हैं, ”वह कई बीमारियों से पीड़ित हैं और अपनी कैद की वजह से बेहद कमजोर हो गए हैं. उनके मुंह में अल्सर भी है जिसकी वजह से वह खाना भी नहीं खा पा रहे हैं

नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स ) समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान की हालत नाजुक बनी हुई है. उनका लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन वह शारीरिक रूप से काफी कमजोर हैं और कई तरह की बीमारियों से ग्रसित बताए जा रहे हैं. आजम खान की तबियत के बारे में आज उनकी पत्नी तजीन फातिमा ने मीडिया को बताया।

फातिमा ने संवाददाताओं से कहा, “आजम खान बहुत बीमार हैं।” वह कई बीमारियों से पीड़ित है और जेल में बंद होने के कारण बेहद कमजोर हो गए हैं। उनके मुंह में अल्सर भी है जिसकी वजह से वह खाना भी नहीं खा पा रहे हैं । इसके अलावा आजम खान के फेफड़ों में भी इंफेक्शन है जिससे वह काफी कमजोर हो गए हैं।

Scroll to Top