MP:मंत्री जी खुद चल रहे हैं गाड़ियों का काफिला लेकर ,और जनता को दे रहे हैं साइकिल चलाने का ज्ञान

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अजब हल निकाला. मंत्री तोमर ने कहा साइकल चलाओ.

नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स) एक ओर जनता पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दाम से परेशान है और मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री जनता को अजब तर्क दे रहे हैं. अपने अजब गजब कारनामों के कारण चर्चा में रहने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सलाह दी है कि अगर पेट्रोल-डीजल महंगा है तो साइकिल क्यों नहीं चलाते. इसके साथ उन्होंने तो मंत्रियों को भी साइकिल चलाने की सलाह दी है.

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अजब हल निकाला. मंत्री तोमर ने कहा साइकल चलाओ. यह सिर्फ आम जनता नहीं हम सभी मंत्रियों के लिए ये भी कह रहा हूं. साइकिल चलाओ सेहत अच्छी रहेगी. छह गाड़ियों का काफिला लेकर चलने वाले मंत्रीजी आम जनता को साइकिल से चलने की नसीहत इंदौर में दे गए.अपने खुद कार से चल रहे है और साथ में 6 गाड़ियों का काफिला भी चल रहा है और जनता को बेवक़ूफ़ बनाने के लिए उनको साइकिल से चलने की सलाह दे रहे हैं

Scroll to Top