UP चुनाव में BJP अपने अंजाम के लिए तैयार रहे ,बेटे को मंत्री नहीं बनाने से नाराज़ :UP में सहयोगी संजय निषाद

मैंने अपनी बात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह को बता दी है ,मैंने अपने विचारों से अवगत करा दिया है . अब फैसला करना उनके हाथ में है, लेकिन फिर भी मुझे उन पर पूरा भरोसा है कि वे प्रवीण निषाद का ख्याल रखेंगे.

नई दिल्ली:(मिल्लत टाइम्स ) बीजेपी की सहयोगी दल निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने अपने बेटे और सांसद प्रवीण निषाद को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने पर नाराज़गी जताई है. उन्होंने पूछा कि जब अपना दल की अनुप्रिया पटेल को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है तो मेरे बेटे प्रवीण निषाद को क्यों नहीं. उन्होंने कहा- “अगर अपना दल की अनुप्रिया पटेल को मंत्रिपरिषद में जगह मिल सकती है तो सांसद प्रवीण निषाद को क्यों नहीं? निषाद समुदाय के लोग पहले से ही भाजपा से दूर हो रहे हैं और अगर पार्टी अपनी गलतियों को नहीं सुधारती तो यह आगामी विधानसभा चुनाव में परिणाम भुगतने होंगे. संजय निषाद ने कहा कि अगर आंकड़ों की बात करें तो प्रवीण निषाद का यूपी पंचायत की 160 सीटों पर सफलता हासिल की है , जबकि अनुप्रिया पटेल कुछ (विधानसभा) सीटों पर ही .

उन्होंने कहा कि मैंने अपनी बात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह को बता दी है ,मैंने अपने विचारों से अवगत करा दिया है . अब फैसला करना उनके हाथ में है, लेकिन फिर भी मुझे उन पर पूरा भरोसा है कि वे प्रवीण निषाद का ख्याल रखेंगे.

Scroll to Top