मधेपुरा में Millat_Times के पत्रकार शाहनवाज़ हुसैन से डॉक्टर ने गुंडों के साथ की मारपीट

नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स ) बिहार के मधेपुरा में डॉक्टर संतोष कुमार ने Millat Times के पत्रकार शाहनवाज़ हुसैन पर हमला किया है।
शाहनवाज़ हुसैन का कुसूर सिर्फ इतना है कि उन्होंने एक महिला के साथ डॉक्टर के हूए ज़ुल्म को बेनकाब किया।
गरीब महिला का डॉक्टर संतोष कुमार ने दो बार ऑपरेशन किया दोनों बार ऑपरेशन नाकाम रहा इसके बावजूद पूरा पैसा ले लिया और कहा कि अब तुम पटना जाकर इलाज कराओ हमसे नहीं हो सकता है। परिजनों ने हॉस्पिटल के बाहर हंगामा किया और कहा कि अगर तुमसे नहीं हो सकता था तो तुमने पैसे क्यों लिए हमारा पैसा वापस करो हम जाकर पटना इलाज कराएंगे। Millat Times के पत्रकार वहां पहुंचे और उन्होंने महिला से बातचीत की और पूरे मामले को जानने की कोशिश की ,इसी बीच डॉक्टर संतोष कुमार 10-15 लोगों के साथ वहां आ गए और पत्रकार शाहनवाज़ हुसैन पर हमला कर दिया, फायरिंग भी कर दी।

पूरे मामले में मधेपुरा और बिहार पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। Millat Times की मांग है कि बिहार पुलिस फौरन डॉक्टर संतोष कुमार को गिरफ्तार करे और उन तमाम लोगों को भी जो डॉक्टर के साथ इस गुंडागर्दी में शामिल थे

Scroll to Top