महापंचायत से हिन्दू -मुस्लिम एकता को ताक़त मिली

नई दिल्ली (असरार अहमद ) उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में कल किसान महापंचायत का आयोजन हुआ जहाँ सभी जाति धर्म और वर्ग के लोग शामिल थे किसानों के दावे के मुताबिक इस महापंचायत में पूरे देश से 20 लाख किसान शामिल हुए किसान नेता राकेश टिकैत महापंचायत के बाद कहा इसमें लगभग 20 लाख किसान शामिल हुए।
इस किसान महापंचायत में हिन्दू मुस्लिम भाई चारे की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं , मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किसानों की खिदमत की कई जगह मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुज़फ्फर नगर पहुँच रहे किसानों के लिए हलवा और पानी का इंतेज़ाम किया था।
जब किसान पंचायत ख़त्म हो गयी तो आज सुबह छोटे छोटे बच्चे आंदोलन में लोगों के लिए पानी और शरबत लिए रास्तों पर खड़े थे बच्चे दौड़ दौड़ कर पानी और शरबत पिला रहे है एक ऐसे समय में जब पूरे देश में नफरत बोन का काम किया जा रहा है दो सुमुदय को लड़ा कर अपनी राजनितिक रोटियां सेंकी जा रहीं हों तो ऐसे समय में मुजफ्फनगर से आईं यह तस्वीरें दिल को सुकून देती हैं।
कई जगह मस्जिदों में किसान भाईयों के लिए रुकने का इंजताम भी किया गया था रहने और नहाने की पूरा इंतेज़ाम किया गया था इस महापंचयत से हिन्दू मुस्लिम इत्तेहाद को ताक़त मिली है हरयाणा और पंजाब से जाने वाले किसानों का नेतृत्वा करने वाले गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा की इस महापंचायत से सबसे बड़ा फायदा यह हुआ कि किसान फिर से एक साथ आगए हैं ,सरकार बैकफुट पर आ गई है और सबसे बड़ा फायदा यह हुआ कि हिन्दू मुस्लिम फिर से एक साथ आगए हैं उन्होंने ने कहा बीजेपी हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई में लड़ाने का काम करती है हम किसान सबको जोड़ने की बात कर रहे हैं गुरुनाम सिंह ने कहा कि देश के लोग बीजेपी की शातिराना चाल को समझ गए हैं किसान नेताओं ने सभा को संम्बोधित करते हुए कहा कि अब समय आगया है कि हमें ज़ात पात की लड़ाई से ऊपर उठना होगा और दूरियां ख़त्म करके एक साथ आना होगा और सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना होगा

Scroll to Top