नई दिल्ली, (रुखसार अहमद ) यूपी से एक फिर मॉब लिंचिंग करने की घटना सामने आई है। ऐसा लग रहा है योगी के गढ़ में मुसलमानों की लिंचिंग करना आम बात हो गई है। यह घटना यूपी के मथुरा की है, जहां भीड़ ने दो मुस्लिम युवकों को गोमांस लेने जाने के शक में बूरी तरह पीटना शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो खुद हमला करने वाले गौ रक्षक दल ने फेसबुक पर लाइव करके वायरल किया।
वीडियो में आप देख सकते है की अय्युब, मौसिम और उनके ड्राइवर को किस तरह मारा जा रहा है। करीब 15 लोगों की भीड़ ने दोनों युवकों की बेरहमी से पीटाई की। इतना ही नहीं भीड़ में से कुछ लोग जय गौ माता के नारे भी लगा रहे थे। जब पुलिस को इस घटना का पता चला तो वह उल्टा पीड़ितों को गाड़ी में डालकर पुलिस स्टेशन ले गई। लगता है पुलिस ने भीड़ पर करवाई इसलिए नहीं की गई क्योंकि वह सत्ता के मंसूबो को पूरा कर रही थी।
https://fb.watch/8cmYt3lhV8/
खबरों के मुताबिक 40 साल के अयूब राया शहर में एक लाइसेंसी मांस की दुकान चलाते है और वहां से मांस लेकर जा रहे थे, जबकि 23 साल का मौसिम उनके साथ था। पुलिस ने अयूब, मौसिम और गाड़ी के ड्राइवर बहादुर को पूजा स्थल को अपवित्र करने और कथित गोहत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
बता दें मथुरा के जिला अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने कहा कि बुधवार को उन्हें सूचना मिली थी कि मांस पर प्रतिबंध का उल्लंघन किया जा रहा है और प्रतिबंध के बावजूद पुरुष कथित तौर पर गोमांस ले जा रहे हैं। मथुरा के एसपी (नगर) एमपी सिंह ने कहा, लगभग 160 किलो मांस जब्त किया गया है और उसके नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस घटना के वीडियो की सोशल मीडिया पर कड़ी अलोचना हो रही है। कई लोगों ने इसका विरोध जताते हुए लिखा है कि कब तक इस तरह की लिंचिंग होती रेहगी। पीड़ित जेल में और आरोपी संरक्षण में कब तक? रहेगें।
यूपी के मथुरा में अय्युब और मोहसीन की गोमांश के शक में की गई मॉब लिंचीग,पुलिस आई और पीड़ितों को गाड़ी में डालकर पुलिस स्टेशन ले गई और जेल भेज दिया,भीड़ पर इसलिए कार्रवाई नही हुई क्योंकि वह सत्ता और पुलिस के मंसूबो को पूरा कर रहे है?पीड़ित जेल में और आरोपी संरक्षण में कब तक? pic.twitter.com/9dcijPb2WP
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) September 23, 2021
https://twitter.com/meerfaisal01/status/1440947857075290117?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1440947857075290117%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Fhindi%2Ftwo-muslim-men-brutally-thrashed-by-mob-for-carrying-meat-in-mathura-right-wing-organization-made-the-video-of-the-incident-live-on-facebook%2F345932%2F
