गुरुग्राम में एक बार फिर जुमा की नमाज़ रुकवाने पहुंचे कुछ हिन्दू संगठन के लोग….

नई दिल्ली : ( असरार अहमद ) हरियाणा के गुरुग्राम में एक बार फिर माहौल ख़राब करने की कोशिश की जा रही है पिछले कुछ हफ़्तों से वहां पर बाहर जुमा की नमाज़ पढ़ने का विरोध किया जा रहा है दो हफ्ते पहले भी कुछ लोग एक जगह इकठ्ठा होकर नारे बाज़ी किए थे , उन लोगों का कहना था की खुले में नमाज़ नहीं पढ़ना है नमाज़ मस्जिद में जा कर पढ़ो जिसके बाद वहां के प्रशासन ने मुस्तैदी दिखते हुए उन लोगों से कहा था की यहाँ पर बहुत पहले से दोनों समुदाय की आपसी सहमति से ही नमाज़ शुरू हुई थी इसलिए यह नमाज़ बंद नहीं होगी यहीं पर ही लोग नमाज़ पढ़ेंगे लेकिन आज जुमा के टाइम फिर कुछ लोग अपने हाथों में बैनर लिए पहुँच गए और नारे बाज़ी करने लगे कि नमाज़ मस्जिद में जाकर पढ़ो खुले में नमाज़ पड़ने की इज़ाज़त नहीं है।

गरुग्राम में फिर से जुमा की नमाज़ के दौरान भीड़ इकठ्ठी होकर नमाज़ अदा करने वालों का विरोध करती दिखी। यह लोग नारे बाज़ी कर रहे हैं की नमाज़ मस्जिद में जाकर पढ़ो लेकिन आप को मालूम हो कि बहुत पहले से ही यहाँ खुले में नमाज़ अदा की जा रही है और गुरुग्राम पुलिस पहले ही कह चुकी है कि ‘सार्वजनिक स्थानों पर नमाज का स्थान हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदायों द्वारा आपसी समझ के बाद तय किए गए हैं और नमाज़ की यह जगह उनमें से एक है। लेकिन फिर भी यह लोग वहां का माहौल ख़राब करने की कोशिश कर रहे हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top