आर्यन खान के समर्थन में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे शिवसेना नेता, एनसीबी के भूमिका की जांच की मांग की

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे से जुड़ी क्रूज ड्रग्स पार्टी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने आर्यन खान और अन्य आरोपियों के मौलिक अधिकारों का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है.
शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने मांग की है कि चीफ जस्टिस एनवी रमना इस मामले का खुद संज्ञान लें। उन्होंने कहा कि इस मामले में गिरफ्तार आर्यन खान के मौलिक अधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए. शिवसेना नेता ने अपनी याचिका में आगे कहा कि ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए. इस याचिका में मामले की कोर्ट से जांच कराने की मांग की गई है।

गौरतलब है कि आर्यन खान इस समय आर्थर रोड जेल में बंद है। उनके वकीलों ने मुंबई सेशन कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है, जिस पर सुनवाई भी हो चुकी है. अदालत 20 अक्टूबर को अपना फैसला सुनाएगी। मामले में आर्यन खान के अलावा मान मन , अरबाज मर्चेंट, नोपर सारिका, स्मित सिंह, मोहिक जायसवाल, विक्रांत और चोपड़ा को भी गिरफ्तार किया गया था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आर्यन खान पर ड्रग्स का इस्तेमाल करने और ड्रग बेचने वालों का हिस्सा होने का आरोप है। एनसीबी के मुताबिक आर्यन अपने दोस्त अरबाज मर्चेंट के साथ एक ड्रग पार्टी में ड्रग्स लेने वाले थे। अरबाज के पास से 6 मिलीग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया गया था ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top