Aryan Khan Case : क्या समीर वानखेड़े मुसलमान हैं ? हुआ नया खुलासा

नई दिल्ली : क्रूज ड्रग का मामला आए दिन नए खुलासे से उलझता जा रहा है। मामले में गवाह नंबर एक प्रभाकर का कल बयान आया जिसमें कई करोड़ के लेन-देन की बात थी , जिसमें एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े का भी उल्लेख था। अब महाराष्ट्र के मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक ने ट्वीट कर समीर वानखेड़े के धर्म और जाति पर सवाल उठाया है.

नवाब मलिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक बर्थ सर्टिफिकेट की कॉपी शेयर करते हुए लिखा, ‘पहचान कौन? दावा किया जा रहा है कि सर्टिफिकेट समीर वानखाड़े का है और इसमें उसके पिता के नाम की जगह ‘दाऊद’ फर्जी सर्टिफिकेट बनवा कर उन्होंने नौकरी हासिल की और धर्म के कॉलम में ‘मुसलमान’ लिखा हुआ है.

खबरों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री राम दास ने समीर का समर्थन करते हुए समीर पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताते हुए लिखा है कि किसी दलित अधिकारी को निशाना बनाना सही नहीं है. राम दस ने समीर वानखेड़े के काम की तारीफ की है .
नवाब मलिक ने बर्थ सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी शेयर करते हुए लिखा है ‘समीर दाऊद वानखाड़े’, यहीं से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा. उन्होंने एक और फोटो शेयर करते हुए लिखा, “पहचा कौन”

वहीं दूसरी ओर समीर वानखाड़े के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एनसीबी के एक कार्यकर्ता ने दावा किया है कि समीर ने पहले डॉक्टर आयशा नाम की महिला से शादी की थी और उसकी तस्वीरें भी शेयर की जा रही हैं और यह फोटो समीर वानखाड़े की शादी के समय की बताई जा रही है. गौरतलब है कि मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर समीर की पत्नी हैं। वहीं समीर वानखेड़े ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद और मनगढ़ंत बताया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top