सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की हुई मौत, चेहरे का चोट बना चर्चा का विषय

रिपोर्टर; मुज़फ्फर इस्लाम

घोसी (मऊ) उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के घोसी नगर के मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों के ऊपर टूटा पहाड़ रो-रोकर हुआ बुरा हाल नगर में छाया मातम, मिली जानकारी के अनुसार घोसी नगर के तीन नवयुवक जो कि मुबारकपुर के नेवादा में रिश्तेदारी में शामिल होने गए थे,सोमवार की रात्रि में लौटतेठ समय ताड़ के पेड़ से उनकी मोटरसाइकिल के टकरा जाने से तीनो की मौके पर ही मौत हो गयी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई और रोने चीखने चिल्लाने लगे नगर में मातम छा गया करीमुद्दीनपुर के साथ मदापुर हुसैनपुर स्थित इनके परिवार के साथ मोहल्ले में कोहराम मच गया।सूचना प्राप्त होते ही परिजन आनन-फानन में मुबारकपुर थाना पहुंच गए।दुर्घटना में केवल चेहरे पर चोट आने से तरह तरह की चर्चाओं बाजार गरम रहा। घोसी नगर के करीमुद्दीनपुर निवासी कलीम अंसारी पुत्र नसीम अपने दोस्त मोहल्ला निवासी आसिफ अंसारी पुत्र मल्लू सुर्तीवाले व मदापुर हूसेपुर निवासी फैज अंसारी पुत्र मेहराज तीनो सोमवार की शाम को मोटरसाइकिल से कलीम की बुआ के यहाँ नेवादा मुबारकपुर स्थित घर गए थे।वापस लौटते समय इनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर मुबारकपुर मोहम्दाबाद मार्ग पर दरियाबाद के पास सड़क किनारे ताड़ के पेड़ से टकरा गई।जिसके चलते सिर में गंभीर चोट लगने से और तुरंत कोई सहायता न मिलने से मौके पर मौत हो गयी।राहगीर द्वारा पुलिस को सूचना देने और इनके मोबाइल से पुलिस ने परिजनों को सूचना देने से जानकारी हुई।मदापुर हूसेपुर निवासी फैज अंसारी अपने मातापिता का इकलौता पुत्र था।कलीम तीन भाइयों में बड़ा था।सूचना मिलते ही परिवार में के साथ मोहल्ले में कोहराम मच गया।परिजन मुबारकपुर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के बाद घोसी लाया गया जैसे ही एंबुलेंस मृतकों के दरवाज़े पर खड़ी हुई देखने के लिए काफी मात्रा में लोग जमा होने लगे तीनों युवकों को आज ही 9:00 बजे सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top