पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट से मोदी सरकार को झटका ,समिति भी गठित

नई दिल्ली: पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जांच की बात कहकर केंद्र सरकार को झटका दिया है.न्यायालय ने जांच के लिए विशेषज्ञों की एक समिति भी गठित की है. शीर्ष अदालत ने कहा कि मामले में केंद्र का रुख स्पष्ट नहीं है और गोपनीयता भंग की जांच होनी चाहिए।
फैसला सुनाते हुए, भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने कहा, “हम लोगों को उनके मौलिक अधिकारों के उल्लंघन से बचाने से कभी नहीं कतराते।” गोपनीयता न केवल पत्रकारों और नेताओं का बल्कि आम जनता का भी अधिकार है। याचिकाएं इस बात पर चिंता जताती हैं कि आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) का उपयोग कैसे किया जा सकता है। प्रेस की स्वतंत्रता महत्वपूर्ण है, जो लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है, साथ ही पत्रकारों के संसाधनों की सुरक्षा भी है।
शीर्ष अदालत ने कहा कि इस मामले में कई रिपोर्टें हैं और नोटिस जारी करते हुए केंद्र सरकार से जवाब भी मांगा गया है. तकनीक पर आपत्ति साक्ष्य के आधार पर होनी चाहिए। प्रेस की स्वतंत्रता प्रभावित नहीं होनी चाहिए। उनके पास सूचना के खुले स्रोत होने चाहिए। हम अखबारों की खबरों के आधार पर दायर याचिकाओं से संतुष्ट नहीं थे, लेकिन फिर बहस आगे बढ़ गई। सॉलिसिटर जनरल ने ऐसी याचिकाओं को असत्य और गलत मानसिकता पर आधारित करार दिया था।
अदालत ने केंद्र को फटकार लगाते हुए कहा कि सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए हर बार “मुफ्त पास” नहीं मिल सकता है। न्यायिक समीक्षा पर कोई रोक नहीं है, केंद्र को यहां अपनी स्थिति को उचित ठहराना चाहिए था। कोर्ट को मूक दर्शक बनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए थी। केंद्र को बार-बार मौके देने के बावजूद उन्होंने सीमित हलफनामा दिया जो स्पष्ट नहीं था. अगर उन्होंने तथ्यों को स्पष्ट किया होता तो हम पर बोझ कम होता।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top