राजभर ने कहा, “अगर केशव प्रसाद कुछ बोले तो बीजेपी उनकी ज़बान काट देगी”

लखनऊ: यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सोहेल देव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या पर निशाना साधा है. राजाभर ने 69,000 शिक्षकों के कथित भर्ती घोटाले पर केशव प्रसाद को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उन्होंने एक शब्द भी कहा, तो भाजपा उनकी ज़बान काट देगी।
पत्रकारों ने राजभर से पूछा था कि यह केशव प्रसाद मौर्या का गृह जिला है, आपकी पार्टी यहां से चुनाव कैसे जीतेगी? इस पर राजभर ने कहा, केशव जी का नाम रजिस्ट्री में भी नहीं है. हिम्मत है तो 27% आरक्षण के नाम पर 69,000 शिक्षकों की भर्ती में जो घोटाला हुआ है उसपर बोल का दिखाएं बीजेपी उनकी ज़बान काट डालेगी

ओपी राजभर ने कहा कि भाजपा में पिछड़े वर्ग के सभी ‘नेता’ ‘लोडर’ हैं। बांदा में13 लोगों की भर्ती होती है जिनमें 11 ठाकुर हैं। केशव ने मुँह भी नहीं खोला। बीजेपी ने सबको को चुप करा दिया है. ओम प्रकाश राजभर जब तक भाजपा में था तब तक डांट कर रखा था रहे था ।
राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ सोहेल देव भारतीय समाज पार्टी के गठबंधन से भाजपा को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। राज्य सरकार 60 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली खरीदती है और ग्रामीण इलाकों में 7 रुपये और शहरी इलाकों में 8 रुपये में बिक रही है. हमारी सरकार बनने के बाद 5 साल तक मुफ्त बिजली दी जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top