दिल्ली दंगा मामला: फेसबुक अधिकारी 18 नवंबर को दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति के समक्ष पेश होंगे

नई दिल्ली: दिल्ली दंगों को लेकर फेसबुक इंडिया 18 नवंबर को दिल्ली सरकार के सामने अपना पक्ष रखेगा. फेसबुक ने दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति से 14 दिनों की मुहलत मांगी है । फेसबुक का कहना है कि वह समिति के सामने पेश होने और बयान देने के लिए उपयुक्त अधिकारियों का चयन कर रहा है। फेसबुक की अपील को स्वीकार करते हुए कमेटी के चेयरमैन राघव चड्ढा ने अब फेसबुक को 18 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे कमेटी के सामने पेश होने को कहा है.

राघव चड्ढा की अध्यक्षता वाली दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति ने 27 अक्टूबर को फेसबुक इंडिया ऑनलाइन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी किया था। फेसबुक के प्रतिनिधियों को 2 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे समिति के समक्ष पेश होने के लिए बुलाया गया था। समिति फरवरी 2020 में दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा की जांच कर रही है ताकि धार्मिक समुदायों, भाषाई समुदायों या सामाजिक समूहों के बीच शांति और सद्भाव बहाल करने के लिए उचित उपायों की सिफारिश की जा सके।
गौरतलब है कि पिछले साल फरवरी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में 53 लोगों की मौत हो गई थी और 600 से अधिक घायल हो गए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top