जेल में बंद मुख्तार अंसारी से मिले ओम प्रकाश राजभर, चुनाव में उतारने पर हुई चर्चा

लखनऊ: सोहेल देव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी से मुलाकात की है. राजभर ने कहा कि चुनाव को लेकर मुख्तार से चर्चा हुई है. इससे पहले राजभर ने घोषणा की थी कि मुख्तार अंसारी जहां से चाहें वहां से टिकट दिया जाएगा.
राजभर ने मुख्तार अंसारी को मसीहा करार देते हुए कहा था कि उनकी पार्टी मुख्तार अंसारी को ही नहीं बल्कि उनके परिवार के किसी भी सदस्य को मैदान में उतारने के लिए तैयार है.
राजभर ने कहा कि मुख्तार अंसारी जनता के वोटों से चुनाव जीतते रहे हैं, अगर वे माफिया होते तो लोग उन्हें वोट क्यों देते, इस मायने में मुख्तार अंसारी गरीबों के मसीहा हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक ​​जेल जाने की बात है तो किसी के खिलाफ मामला दर्ज होने पर उसे जेल जाना पड़ता है, लेकिन उन्हें अभी तक दोषी नहीं ठहराया गया है.
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मायावती भी मुख्तार को मसीहा कहती थीं लेकिन आज वह उन्हें माफिया कह रही हैं. राजभर ने कहा कि मायावती के कहने पर कोई माफिया नहीं होगा. मुख्तार और उनके परिवार को टिकट देने के बारे में पूछे जाने पर राजभर ने कहा कि जो भी हमारे सामने आएंगे उनका स्वागत है और मुख्तार का भी स्वागत है.

गौरतलब है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सोहेल देव भारतीय समाज पार्टी ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की घोषणा की है. हाल ही में अखिलेश यादव ने कहा था कि उन्हें राजभर पर पूरा भरोसा है और पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे पर जल्द फैसला होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top