दिल्ली में पटाखे दागने पर भड़के संजय सिंह, कहा जिनके दिमाग़ में ज़हर होगा वही हवा में ज़हर डालने के लिये पटाखे दगाएँगे

अपने बच्चों का जीवन जोखिम में डालना कौन सी अक़्लमंदी है? संजय सिंह

बैन के बावजूद दिल्ली-NCR में जमकर फोड़े गए पटाखे, जहरीली हुई हवा; AQI पहुंचा 400 के पार .प्रतिबंध के बावजूद दीवाली में खूब फूटे पटाखे ,दीवाली ने दिल्ली NCR का दम घुटाया,सांस लेना हुआ मुश्किल 

नई दिल्ली :(Asrar Ahmad) देश भर में कल धूमधाम से दिवाली मनाई गई और राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद भी आतिशबाजी की गई. गौरतलब है कि सरकार ने पटाखों के इस्तेमाल और बिक्री पर रोक लगा दी थी. हालांकि, प्रदूषण को नियंत्रित करने के सभी उपाय नाकाफी साबित हुए। दीवाली के अगले दिन यानी शुक्रवार सुबह राजधानी की वायु गुणवत्ता ‘खतरनाक’ स्थिति में पहुंच गई. आसमान पर धुंध की मोटी चादर छाई नजर आई.
NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के जनपथ इलाके में हवा की गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई है. जनपथ का वायु गुणवत्ता इंडेक्स की सतह शुक्रवार को 655.07 रहा। आसमान में घने कोहरे के कारण कई लोगों ने आंखों में पानी आने और गले में खारिश की शिकायत की। नोएडा और गाजियाबाद में भी यही स्थिति है। यहां भी प्रदूषण की वजह से वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया है।

आम आदमी पार्टी के राज्य सभा संसद संजय सिंह ने एक ट्वीट कर उन लोगों पर भड़क गए जो प्रतिबंध के बावजूद भी दिल्ली में पटाखे फोड़ते दिखे उन्हों कहा “जिनके दिमाग़ में ज़हर होगा वही हवा में ज़हर डालने के लिये पटाखे दगाएँगे वर्ना अपने बच्चों का जीवन जोखिम में डालना कौन सी अक़्लमंदी है?”

दिल्ली सरकार और सुप्रीम कोर्ट की तरफ दिल्ली में पटाखा फोड़ने पर पाबन्दी लगी थी लेकिन उसके बावजूद भी दिल्ली में खूब आतिशबाज़ी हुई भी बाहर सड़कों पर भी बहुत लोग पटाखे फोड़ते दिखे जिसकी वजह से दिल्ली में दीवाली के साँस लेना भी मुश्किल हो गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top