असदुद्दीन ओवैसी को नहीं मिली दारूल उलूम देवबंद जाने की इज़ाज़त ,इससे पहले भी कई नेताओं पर लग चुकी है रोक

नई दिल्ली : (ASRAR AHMAD)   उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन बाक़ी नहीं रह गया है ऐसे समय में तकरीबन सभी पार्टियां हर जाती को अपने तरफ लुभाने के लिए सम्मलेन कर रही हैं वोट हासिल करने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है।
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावी मैदान में इस बार आल इंडिया मजलिसे इत्तहादुलमुस्लिमीन (AIMIM) भी पूरी तैयारी के साथ उतर रही है ,AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी लगातार उत्तर प्रदेश में रैलियां कर रहे हैं ,पश्चिमी यूपी में अपनी पूरी ताक़त लगा रहे हैं सूत्रों के हवाले से खबर मिली है AIMIM मुखिया असदुद्दीन ओवैसी दारूल उलूम देवबंद जाना चाहते थे वहां जा कर दारुल उलूम के मोहतमिम मुफती अबुलकासिम बनारसी से मुलाकात करना चाहते थे लेकिन मुफती अबुल कासिम बनारसी ने साफ इंकार कर दिया और कहा की ओवैसी को दारूल उलूम आने की इजाज़त नहीं है और मैं ओवैसी से मिलना भी नहीं चाहता।
मिली जानकारी के अनुसार असदुद्दीन ओवैसी के आने से पहले AIMIM की एक टीम दारुल उलूम देवबंद पहुंची और उनके आने की जानकारी दी और इज़ाज़त भी मांगी AIMIM की एक टीम जिसमे डा.महताब चौहान अध्यक्ष पच्छिम उत्तर प्रदेश ,वसीम अहमद अध्यक्ष सहारनपुर शामिल थे,दारूल उलूम देवबंद गए दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम से मुलाकात करके असदुद्दीन ओवैसी के आने की इज़ाज़त मांगी लेकिन मोहतमिम ने साफ़ इंकार कर दिया और कहा की मैं तो ओवैसी से मिलना भी नहीं चाहता।

गौरतलब है कि दारुल उलूम देवबंद हमेशा चुनाव के समय सुर्ख़ियों में रहा है सभी पार्टी के नेता चाहते हैं की दारुल उलूम देवबंद जाने की अनुमति मिल जाए ताकि मुस्लिम वोट आसानी से हासिल किया जा सके इससे पहले भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन आने की अनुमति नहीं मिली दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफती अबुलकासिम बनारसी ने साफ़ मना कर दिया था की इस समय चुनावी माहौल है इसलिए हम आने की इज़ाज़त नहीं दे सकते।
उत्तर प्रदेश 2022 का चुनाव भी नज़दीक है ऐसे में AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी दारुल उलूम आना चाहते थे उनकी टीम के कुछ लोग दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम से मिलकर उनके आने की अनुमति लेने गए थे लेकिन मुफ़्ती नोमानी ने मना कर दिया।
मिल्लत टाइम्स से बात करते हुए दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ़्ती अबुलकासिम नोमानी बनारसी ने कहा कि AIMIM पार्टी के कुछ लोग हमारे पास आए थे उन्होंने कहा कि ओवैसी दारुल उलूम देवबंद आना चाहते हैं और यहाँ आकर मज़ारे क़ासमी पर फातिहा पढ़ना चाह रहे हैं लेकिन हमने मना कर दिया क्योंकि अभी उत्तर प्रदेश में चुनाव का समय चल रहा है और हम चुनाव के समय किसी भी राजनितिक नेताओं को दारुल उलूम आने की अनुमति नहीं देते है क्योंकि अगर ओवैसी आते तो उनके साथ एक भीड़ होती और मीडिया के लोग भी आते इसलिए हमने मना कर दिया।मुफ़्ती नोमानी ने कहा कि अगर चुनाव से पहले ओवैसी आते तो हम उनका ज़ोरदार स्वागत करते।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top