पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अखिलेश की ‘समाजवादी विजय रथ यात्रा’ आज से शुरू

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) ने बुधवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गाजीपुर से लखनऊ तक पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की समाजवादी विजय रथ यात्रा शुरू करने की घोषणा की है . सपा की ओर से बुधवार को जारी बयान के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव गाजीपुर से लखनऊ तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सफर करेंगे. मालूम हो कि 16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था.
एसपी ने इस एक्सप्रेस-वे पर गाजीपुर में अखिलेश का रोड शो और रैली करने की इजाजत मांगी थी, लेकिन गाजीपुर प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से उन्हें अनुमति देने से इनकार कर दिया था . अखिलेश के आह्वान पर मंगलवार को एक्सप्रेस-वे से जुड़े सभी नौ जिलों के सपा कार्यकर्ताओं ने नवनिर्मित एक्सप्रेस-वे पर पुष्पवर्षा कर उद्घाटन किया था।
अखिलेश ने आरोप लगाया कि केंद्र और उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार नाम बदल कर सपा सरकार के दौरान शुरू किए गए कार्यों का उद्घाटन कर रही है. पार्टी ने कहा कि अखिलेश के नेतृत्व में विजय रथ यात्रा गाजीपुर से शुरू होकर मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी और बाराबंकी होते हुए लखनऊ पहुंचेगी. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर विजय रथ यात्रा शुरू करने से पहले अखिलेश सुबह 11 बजे गाजीपुर में मुहम्मदाबाद के पखानपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top