अल्लामा क़मर गनी को त्रिपुरा मामले में मिली ज़मानत, एडवोकेट महमूद प्राचा कर रहे थे पैरवी

नई दिल्ली : ( मिल्लत टाइम्स ) त्रिपुरा में जिस तरह की घटनाएं हुई उससे पूरा देश शर्मशार है , उससे भी शर्म की बात ये है की जो लोग त्रिपुरा हिंसा की सच्चाई दिखाई या हिंसा का जाएजा लेने पहुंचे उनके ऊपर UAPA लगा दिया गया । आज से 20 दिन पहले यानी 20 नवंबर को एक मुस्लिम संगठन तहरीके फरोगे इस्लाम की ओर से अल्लामा कमर गनी उस्मानी और उनके चार साथी त्रिपुरा हिंसा का जाएजा लेने पहुंचे थे। त्रिपुरा पुलिस उनसे ये कहते हुए थाने लेकर जाती है कि आप के जान को खतरा है , उसके बाद उनके ऊपर UAPA लगा दिया जाता है । आज बीस दिन बाद उन चारों लोगों को सुप्रीम कोर्ट की और से ज़मानत दे दी गई है । सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील महमूद प्राचा ने कोर्ट में बहस करते हुए जज की सामने ये बात रखी की अगर आप सच्चाई दिखायेंगे तो आप के ऊपर UAPA लगा दिया जायेगा । जज साहब ने कहा क्या ज़रूरत थी उतना दूर जाने की । महमूद प्राचा ने जवाब देते हुए कहा की सभी का संवैधानिक अधिकार है जहां जुल्म होगा उसके बारे में लिखना , उसके बारे बोलना इसमें क्या गलत है ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top